Coronavirus पीएम मोदी की चिठ्ठी का चीन ने दिया ये जवाब

corona virus
image source - google

कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिन पिंग को चिठ्ठी लिख coronavirus से निपटने के लिए मदद करने की पेशकश की थी। पीएम की इस चिठ्ठी का जवाब चीन ने देते हुए लिखा की चीन में कोरोना वायरस से निपटने को लेकर भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी की चिठ्ठी चीन के राष्ट्रपति को मिली, इसके लिए हम धन्यवाद करते है। भारत का समर्थन करना हमारी गहरी दोस्ती को दर्शाता है। हमे उम्मीद है की ये महामारी जल्द समाप्त हो जाएगी। हम भारत और बाकि देशों के साथ मिलकर काम करने को तैयार है,जिससे कोरोना वायरस को हराया जा सके।

Corona Virus : स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और रास्तों पर सन्नाटा ,अस्पतालों में भीड़

Coronavirus का प्रकोप चीन में समय के साथ-साथ बढ़ता जा रहा है। अभी तक इस वायरस से 900 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 40 हजार लोग संक्रमित है। भारत में भी इसके 3 मामले सामने आये है। भारत सरकार ने भी वायरस के खतरे को देखते हुए डॉक्टरों और चिकित्सा स्टाफ के लिए 50 हजार PPE किट की आवशयकता का अनुमान लगाया है। इस किट में मास्क, आई शील्ड, जूते का कवर, गाउन और दस्ताने आदि शामिल होते हैं। फ़िलहाल अभी आधी किट ही उपलब्ध है। चीन के शहर वुहान में इस समय सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग मार्गो से ज्यादा इस समय हॉस्पिटल में दिखाई दे रहे है। अब ये वायरस और न बढे इसके लिए चीन की सरकार घर-घर अपनी मेडिकल टीम भेजकर लोगों की जाँच कर रही है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 × 1 =