पीएम मोदी ने कहा शहर मे रहने वाले पढ़े लिखे नक्सली…

ramlila
image source - google

पीएम मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में कल CAA और NRC का विरोध करने वाले विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला और कहा की शहरों में रहने वाले कुछ पढ़े लिखे नक्सली, अर्बन नक्सल ये अफवाह फैला रहे है की सारे मुसलमानो को डिटेक्शन सेंटर में भेज दिया जायेगा। इस तरह का झूट फैलाया जा रहा है। मिडिया वाले जब लोगों से पूछ रहे थे की बताईये डिटेक्शन सेंटर कहा बना है, आपको पता है क्या तो सामने वाले मिडिया से कह रहे हमने सुना है इसलिए कह रहे है। इस तरह का झूठ फैलाया जा रहा है। पीएम ने आगे कहा की कुछ तो अपनी शिक्षा की कदर करिये,एक बार पढ़ तो लीजिये की NRC और CAA क्या है। आप तो पढ़े लिखे लोग हो।

CAA के समर्थन में महाराष्ट्र में रैली,जाने CAA क्या है

पीएम मोदी का विपक्ष से सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा दो हफ्ते पहले मजनू का टीला में एक लड़की का जन्म हुआ, जिसका नाम ‘नागरिकता’ रखा गया है। मैं उपद्रवियों और इनको रिमोट कंट्रोल से कंट्रोल करने वालों से पूछना चाहता हूं, अगर ‘नगरिका’ और उसके माता-पिता की ज़िंदगी आसान हो जाती है, अगर देश के किसी भी नागरिक की समस्या हल हो जाती है, तो इससे आपको पीड़ा क्यों होती है?’ बता दें कांग्रेस सहित अन्य राजनितिक दल CAA और NRC का विरोध कर रहे है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने यहाँ तक कह दिया की वो इस कानून को अपने राज्य में किसी भी हाल में लागू नहीं होने देंगी। वहीँ शिव सेना इस कानून के न समर्थन में है और न विरोध में,राज्य सभा में वोटिंग के दौरान शिव सेना ने CAA के न पक्ष में न विरोध में वोट डाला।

About Author