पीएम मोदी बैंकॉक के लिए रवाना,शिखर सम्मलेन में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिन की थाईलैंड की यात्रा पर रवाना हुए। वहां पर पीएम समुद्री सुरक्षा,व्यापार और कई क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर ध्यान केन्द्रित करेंगे। साथ ही पीएम बैंकॉक में होने वाली 16 एशियाई देशों की व्यापारिक बैठक में भी हिस्सा लेंगे। इस व्यापारिक बैठक में आरसीईपी का एलान होगा। प्रधानमंत्री मोदी आज ‘स्वासदी पीएम मोदी’ कार्क्रम में लोगों को सम्बोधित करेंगे। साथ ही पूर्वी एशिया और आसियान-भारत शिखर सम्मलेन में भी पीएम हिस्सा लेंगे।

(आरसीईपी) रीजनल क्रॉम्प्रहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप यह 16 देशों के बीच होने वाला मुक्त व्यापार समझौता है। आरसीईपी में इन 16 देशों के बीच होने वाले व्यापार को आसान बनाने का प्रयास किया जाता है और टैक्स को भी कम किया जाता है। इस व्यापार समझौते के माध्यम से इन देशों के मध्य होने वाले आयात-निर्यात को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाता है। बता दें दुनिया की 40 % से अधिक आबादी इन देशो में रहती है। पूरी दुनिया की GDP का लगभग 30 % इन देशों से आता है। इस लिए आरसीईपी पूरी दुनिया की नजर होगी।

About Author