पीएम मोदी: जल संरक्षण के लिए उठाए दो बड़े कदम

महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने जन सभा को सम्बोधित किया और अपनी सरकार द्वारा किये गए कार्यों को महाराष्ट्र की जनता को बताया। पीएम ने बताया की हमारी सरकार ने तीन तलाक़ और जम्मू कश्मीर से धारा 370 35A हटाया। साथ ही पीएम मोदी ने कहा की जल सम्पदा से उसके संरक्षण और निर्माण के लिए हमने दो बड़े कदम उठाये।

पीएम की भतीजी का पर्स छीनने वाले आरोपियों की दिल्ली पुलिस ने की पहचान

पीएम ने बताया की हमारी सरकार ने जल सम्पदा से उसके संरक्षण और निर्माण के लिए हमने दो बड़े कदम उठायें है। पहले पानी के मामलों को अलग-अलग विभाग व मंत्रालय देखते थे। सब इधर उधर हो रखा था। हमने सारे विभागों को जलशक्ति मंत्रालय के तहत किये। दूसरा कदम हमने सरकार बनते ही सबसे पहले जल जीवन मिशन शुरू किया। आगे पीएम ने बताया की आने वाले समय में 3.50 लाख करोड़ रूपए पानी के संसाधन जुटाने वर्षा का जल संरक्षण में और घर-घर पहुँचाने में खर्च किये जायेंगे।

About Author