झाँसी : भोलेनाथ के जलाभिषेक के साथ वृक्षारोपण करने का संकल्प…

Bholenath's Jalabhishek in Jhansi
Jhansi

झाँसी:। आज बुंदेलखंड कावड़ यात्रा समिति द्वारा 12 स्थानों पर एक साथ भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया गया अभिषेक का प्रारंभ झांसी के सिद्धेश्वर मंदिर पर नगर धर्माचार्य हरिओम पाठक जी के साथ समिति के आयोजक संजीव श्रृंगीऋषि संयोजक हेमंत परिहार सदस्य निशांत शुक्ला, रिंकू गुप्ता, नीरज सिंह, ज़ूम ऍप के माध्यम से अभिषेक प्रारंभ किया समिति के सभी सदस्यों ने भारत में तेजी से फैल रही कोरोना जैसी महामारी को खत्म करने की भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की।

झाँसी कांवड़ यात्रा समिति के आयोजक संजीव श्रृंगीऋषि एवं संयोजक हेमंत परिहार ने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते कावड़ यात्रा को स्थगित किया गया था और यह निर्णय लिया गया था की इस श्रावण मास में बुंदेलखंड कावड़ यात्रा समिति भगवान भोलेनाथ के अलग-अलग मंदिरों में 51 अभिषेक करेगी और इसी के साथ साथ बुंदेलखंड के सभी जिलों में 51000 पेड़ लगाने का काम करेगी। नीरज सिंह ने ज़ूम ऍप के माध्यम से सभी लोगों के मध्य सम्पर्क स्थापित करने का कार्य किया ।

धर्माचार्य हरिओम पाठक जी ने ज़ूम के द्वारा पूर्णतया लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए इस ऑनलाइन पहल की सराहना की ।

इसी क्रम में आज 12 मंदिरों पर एक साथ भगवान भोलेनाथ के विषय किए गए और इन्हीं स्थानों पर वृक्ष भी लगाए गए सभी स्थानों पर हुए कार्यक्रमों में जहां-जहां अभिषेक हुए हैं और जहां जहां वृक्ष लगाए गए उन सभी स्थानों पर 5 लोगों से अधिक लोग नहीं रहे और सभी लोगों ने सैनिटाइजर मास्क लगाकर कार्यक्रम संपन्न किए।

उन्होंने बताया कि श्रावण मास को इसी तरह जलाभिषेक एवं वृक्षारोपण के कार्यक्रम होंगे।

हम लोग मंदिरों में 51 अभिषेक और 51000 रक्षा रोपण करेंगे उसी क्रम में आज आज बुंदेलखंड कावड़ यात्रा समिति द्वारा जो संकल्प लिया गया था 51 जलाभिषेक एवं 51000 वृक्षारोपण वही झांसी के दतिया गेट बाहर देवेश चतुर्वेदी ने सीपरी बाजार में सचिन मिश्रा ने पुलिया नंबर 9 में निर्मल कुशवाहा ने बरुआसागर में रुपेश नायक ने पठारी में संजीव अहिरवार ने दतिया में पुनीत गुप्ता ने मोठ में मनमोहन चौहान ने ललितपुर में शैलेंद्र परिहार ने महोबा में मथुरा प्रसाद ने निबाड़ी मैं बृजेश तिवारी जी ने ऐसे 12 स्थानों पर शिव मंदिरों पर कावड़ यात्रा समिति के सभी शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया और भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की जो संकट का समय है करो ना महामारी फैली हुई है।

हम सभी शिव भक्तों को महामारी से बचाए और यह महामारी जल्दी ही समाप्त हो जहां पर भी अभिषेक हुए वहां पर कोरोना महामारी के सभी नियमों का पालन किया गया अभिषेक के बाद मंदिरों में वृक्षारोपण भी हुआ इन 12 मंदिरों के स्थानों के अलावा 30 अन्य स्थानों पर भी वृक्षारोपण किया गया आज लगभग 9000 पेड़ लगाए गए।

रिपोर्ट:-मो. तौसीफ़ क़ुरैशी…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nineteen + eleven =