पीएम मोदी के Ayodhya दौरे पर ओवैसी ने जताई आपत्ति,बताया असंवैधानिक

पीएम मोदी के Ayodhya दौरे पर ओवैसी ने जताई आपत्ति,बताया असंवैधानिक
image source - google

जैसे जैसे 5 August की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे राजनितिक बयान सामने आ रहे है। विपक्षी पार्टियां पीएम मोदी के अयोध्या (Ayodhya) दौरे का लगातार विरोध कर रही है। कांग्रेस के बाद अब AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने PM के दौरे पर आपत्ति जताई है और असंवैधानिक बताया है।

Asaduddin Owaisi ने tweet कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राम मंदिर के लिए अयोध्या दौरे पर जाना प्रधानमंत्री के संवैधानिक शपथ का उल्लंघन होगा। धर्मनिरपेक्षता संविधान की मूल संरचना का हिस्सा है। हम यह नहीं भूल सकते कि Babri 400 साल से अधिक समय तक Ayodhya में रही और 1992 में आपराधिक भीड़ द्वारा इसे ध्वस्त कर दिया गया।

PM Modi का अयोध्या आगमन

बता दें 5 August को ट्रस्ट और साधु-संतों के आमंत्रण पर पीएम मोदी अयोध्या पहुंचेंगे। जहां पर वो janmbhoomi Pujan कार्यक्रम में शामिल होंगे और दोपहर 12:15 पर Sri Ram Mandir निर्माण के लिए चांदी की 22600 ग्राम की ईंट स्थापित करेंगे। जिसके बाद से भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seventeen + 6 =