विपक्ष का नदारत रहना गलत : मोहसिन रज़ा

  • प्रदेश के सतत विकास के लिए हम क्या क्या उपाए ला रहे हैं इसके लिए बुलाया गया था उन्हें
  • चर्चा में शामिल ना होने पर गांन्धी जी उनको कभी माफ़ नहीं करेंगे

भारतीय जनता पार्टी के मुस्लिम वक़्फ़ और अल्पसंख्यक हज मंत्री मोहसिन रज़ा ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया है। लखनऊ में बुधवार को गाँधी जयंती के अवसर पर उन्होंने कहा कि विपक्ष का इस मौके पर लगातार नदारत रहना गलत है। अगर विपक्ष इस मौके पर साथ आते तो विकास पर भी चर्चा होती और साथ ही गांधी जी ने क्या किया है इस पर भी चर्चा होती। साथ ही मोहसिन रज़ा ने कहा कि इस चर्चा में शामिल ना होने पर गांन्धी जी उनको कभी माफ़ नहीं करेंगे।

लखनऊ के हज हाउस का नाम अब होगा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

मोहसिन रज़ा वक़्फ़ और हज मंत्री होने के अलावा योगी आदित्यनाथ मंत्रालय में विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सुचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री हैं। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष को साथ आना चाहिए क्यूंकि सदन के दौरान प्रदेश के सतत विकास के लिए अलग अलग क्षेत्रों में हम क्या क्या उपाए ला रहे हैं इसके लिए उन्हें बुलाया गया था। लेकिन उन्होंने इसे छोड़ दिया जिससे पता चलता है कि वह विकास को लेकर कितना गंभीर हैं

About Author