संक्रमित लोगों की संख्या हुई 1250, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा लोग…

Number of corona infected India
google

भारत में लगातार संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। आज मंगलवार को देश में कुल 1251 लोग संक्रमित हैं और 32 लोग इस वायरस की वजह से अपनी जान गवा चुके हैं। सिर्फ पिछले 24 घंटों में 227 नए मामले सामने आए हैं। वही 100 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। सबसे ज्यादा संक्रमित लोग महाराष्ट्र, केरल, उत्तर प्रदेश में है।

पिछले 24 घंटे में आंध्र प्रदेश और इंदौर में 17-17 नए मरीज आए हैं। इसके बाद आंध्रप्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 40 व इंदौर में संक्रमित लोगों की संख्या 44 हो गई है। वहीं महाराष्ट्र में पांच नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 230 हो गई है। गुजरात में 73, राजस्थान में 76, उत्तर प्रदेश में 102 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित लोग नोएडा में पाए गए। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने नोएडा के डीएम को फटकार लगाई।

coronavirus से मरने वालों की संख्या 3 हजार के पार,85 छात्र इटली में फंसे

भारत में कोरोनावायरस के मामले 10 मार्च के बाद तेजी से बढ़ना चालू हुए थे। 10 मार्च को भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 62 थी और आज संक्रमित लोगों की संख्या 1250 पहुंच गई है। कोरोनावायरस की वजह से भारत में पहली डेट 12 मार्च को हुई थी और आज 31 मार्च को कोरोना से मरने वालों की संख्या 32 हो गई है। भारत में इस समय लॉकडाउन है और इस दौरान ही सबसे ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। इससे पता चलता है कि लोग लॉकडॉन को गंभीरता से नहीं ले रहे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × two =