पर्यटक फिर से जा सकेंगे जम्मू कश्मीर

धारा 370 हटने से पहले पर्यटकों को वापस जाने को लेकर एडवाइजरी जारी की गयी थी। जिसे अब राज्य सरकार ने वापस लेने का फैसला किया है । ये फैसला जम्मू कश्मीर के हालात में होते सुधार को देखते हुए किया गया है। नयी एडवाइजरी 10 अक्टूबर से लागू की जाएगी।

हटाई गयी पाबंदिया

सोमवार को राजयपाल सत्यमालिक ने जम्मू कश्मीर के हालात व सुरक्षा की समीक्षा करने के दौरान एडवाइसरी वापस लेने का निर्णय लिया। राजभवन में हुई उच्चस्तरीय बैठक में जम्मू कश्मीर की सुरक्षा की समीक्षा की गयी और बताया गया की पिछले 6 हफ्तों में घाटी के हालातों में सुधार हुआ है तथा बहुत सी पाबंदियों को हटा लिया गया है। पहले से अब काफी हालात सामान्य हुए है।

जम्मू कश्मीर के नौजवान देश की सेवा के लिए तैयार

इस फैसले से जम्मू कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा घरेलु पर्यटक के साथ साथ विदेशी पर्यटक भी अब कश्मीर जा सकेंगे और क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा व जम्मू कश्मीर का विकास तेजी से होगा। बता दे गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर के कई स्थानों को पर्यटन स्थल बनाने के लिए चिन्हित किया है।

About Author