नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान जाने के लिए विदेश मंत्री को लिखा पत्र

कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिख कर पाकिस्तान जाने की अनुमति मांगी है। दरअसल कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू 9 नवम्बर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में जाना चाहते है इसलिए सिद्धू ने विदेश मंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में सिद्धू ने लिखा की पाकिस्तान की सरकार ने मुझे 9 नवम्बर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में, एक साधारण सिख के रूप में आमंत्रित किया है। यह एक अच्छा अवसर है श्री गुरु नानक जी को श्रद्धांजलि देने का। इस लिए मुझे पाकिस्तान जाने की अनुमति दी जाये।

करतारपुर कॉरिडोर:भारत-पाक ने किया समझौते पर हस्ताक्षर

नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को को भी पत्र लिख कर पाकिस्तान जाने की अनुमति मांगी है। इससे पहले भी सिद्धू पाकिस्तान जा चुके है। बता दें करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में पाकिस्तान ने भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को भी आमंत्रित किया है। 12 नवम्बर को गुरु नानक जी की जयंती है और इस शुभ अवसर पर सभी श्रद्धालु करतारपुर कॉरिडोर जाना चाहते है। 5 नवम्बर को श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना होगा और 6 नवम्बर को दूसरा जत्था करतारपुर कॉरिडोर के लिए रवाना होगा। केंद्र सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर जाने वाले 575 श्रद्धालुओं की लिस्ट जारी की थी।

About Author