आज हो रहा नेशनल रेरा कॉन्क्लेव का आयोजन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पहले नेशनल रेरा कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का कार्यक्रम गोमती नगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में पहुंचेगे और आयोजन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहेंगे।

देश के कई बड़े उद्यमी और रियल स्टेट विशेषज्ञ भी इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में रियल स्टेट सेक्टर की चुनौतियों तथा ग्राहकों की समस्याओं सहित रियल स्टेट से जुड़े बहुत से मुद्दों पर बातचीत की जाएगी। नेशनल रेरा कॉन्क्लेव में 5 सेशन आयोजित होंगे।

इससे पहले एडीएम प्रोटोकॉल विश्व भूषण मिश्र ने जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम जुपिटर ऑडिटोरियम में होगा जिसके रजिस्ट्रेशन सुबह 8:30 बजे से 9:30 बजे तक होंगे और फिर कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री सुबह 11:00 बजे कार्यक्रम में आएंगे जिसके लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और ट्रैफिक पुलिस को भी रूट डायवर्जन का निर्देश दे दिया गया है।

About Author