अंतरिक्ष में नासा के हाथ लगा खजाना,कीमत इतनी की गिनती भूल जाएँ

nasa discovered 16 Psyche
image source google

वैज्ञानिक अंतरिक्ष में कई चीजे खोजते रहते है जैसे हवा,पानी,जीवन आदि पर कई बार वैज्ञानिकों कई ऐसी चीजे मिल जाती है, जिसकी कल्पना भी किसी ने न की हो। नासा को ऐसा ही कुछ अंतरिक्ष में मिला है और इसकी कीमत बहुत ज्यादा है। दरअसल अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा को एक छोटा तारा मिला है जो पूर्ण रूप से लोहे से बना हुआ है। वैज्ञानिकों को आशंका है की इसपर और भी कीमती घातुएँ मिल सकती है। इस छोटे तारे का नाम है 16 Psyche (साइकि)।

Road Safety World Series T20 :सचिन-सहवाग की ओपनिंग जोड़ी सालों बाद उतरेगी आज मैदान पर

वैसे इसकी खोज 17 मई 1852 में हुई थी। इसका व्यास 226 किलोमीटर है और कक्षीय अवधि 5 पृथ्वी वर्ष है। 16 Psyche मंगल व बृहस्पति गृह की कक्षा के बीच में है और इसकी पृथ्वी से दूरी 24 अरब मील है। ये दूरी इतनी है की अंतरिक्ष यान को इस तारे तक पहुंचने में साढ़े तीन से चार साल का समय लगेगा। इस मिशन के लिए नासा स्पेस एक्स की सहायता लेगा और इस मिशन की शुरुआत दो साल बाद 2022 में होगी। 16 Psyche की कीमत 8000, 000, 000,000,000,000 है। ये इतनी रकम है की अगर इसको बाटा जाये हर व्यक्ति को तो एक व्यक्ति के पास 9 हजार करोड़ से ज्यादा की रकम मिलेगी। ।।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

8 − eight =