मुलायम की बहू ने छपाक के निर्देशकों की नीयत पर उठाया सवाल

Chhapaak
google
  • अपर्णा यादव नें पीएमओ और दीपिका पादुकोण को अपने ट्वीट में किया टैग
  • एसिड फेंकने वाले नदीम खान को राजेश क्यों बनाया गया: अपर्णा यादव
  • फ़िल्म निर्माताओं की मानसिकता पर मेरा सवाल: अपर्णा यादव

मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा बिश्त यादव ने छपाक फिल्म को लेकर ट्वीट किया हैं। उन्होंने फ़िल्म छपाक के निर्देशकों की नीयत पर सवाल खड़ा किया हैं। उन्होंने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि फिल्म में एसिड फेंकने वाले नदीम खान को राजेश क्यों बनाया गया हैं। अपर्णा यादव का कहना हैं कि उनका ट्वीट मुस्लिम समाज के विरोध में नहीं बल्कि लोगों की मानसिकता पर किया गया है और फ़िल्म निर्माताओं की मानसिकता पर उनका सवाल हैं।

अपर्णा यादव ने ट्वीट करते हुए कहा हैं कि “नदीम‌ खान ने लक्ष्मी अग्रवाल पर ऎसिड फेंका था, फिल्म छपाक मे नदीम खान को ‘राजेश’ दिखाया गया है, क्यूँ? इस ट्वीट को मुस्लिम समाज के विरोध में ना देखे यह बॉलीवुड की इन कलाकारों की कमी है”। साथ ही उन्होंने पीएमओ और दीपिका पादुकोण को भी अपने ट्वीट में लोगों के देखने के लिए टैग किया है।

Box office collection:Chhapaak और Tanhaji: The Unsung Warrior ने दो दिन में की करोड़ो कमाई

दरअसल फिल्म छपाक एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म हैं जिसमे दीपिका पादुकोण ने अहम किरदार अदा किया हैं। इस फिल्म में लक्ष्मी अग्रवाल नाम की एक लड़की पर राजेश नमक युवक ने एसिड फेंक दिया जोकि नदीम‌ खान का मित्र दिखाया गया हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × four =