मोटर व्हीकल एक्ट: गुजरात में कटा सबसे महँगा (9.80 लाख) का चालान

porsche 911
image source - ANI

भारत में मोटर व्हीकल एक्ट लागू होते ही देश के अलग-अलग राज्य व शहरों से वाहनों के 25 हजार से लेकर 2 लाख रूपए तक के महंगे चालान काटने की खबर सामने आयी थी पर अब गुजरात में भारत का अभी तक का सबसे महँगा चालान कटा है। अहमदाबाद में एक लक्सरी कार का 9.80 लाख रूपए का चालान पुलिस द्वारा काटा गया है। जोकि इतना है की इतने में एक नई शानदार कार आ जाये। जिस कार का चालान कटा है वो Porsche 911 स्पोर्ट्स कार है जिसकी कीमत भारत में 2 करोड़ से ज्यादा है। अहमदाबाद पुलिस ने खुद इसकी जानकारी ट्विटर पर दी।

फ्लोर टेस्ट से पहले अजीत पवार भाजपा सांसद से मिले

चालान कटने का कारण

अहमदाबाद पुलिस ने बताया की Porsche 911 स्पोर्ट्स कार मालिक के पास कार के दस्तावेज़ नहीं थे और गाड़ी पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी हुई थी। जिसकी वजह से पुलिस ने लक्सरी कर का चालान काटा। कार के मालिक ने 9 80 लाख रूपए की जुर्माने की राशि को दे दिया है। पुलिस द्वारा अभी तक का सबसे महंगा चालान इस Porsche 911 स्पोर्ट्स कार का काटा गया है। उम्मीद है की इतना महंगा चालान कटने के बाद कार मालिक नंबर प्लेट लगवा लेगा और गाड़ी के दस्तावेज़ भी अगली बार से अपने साथ रखेगा।

About Author