देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 लाख के पार, 8 हजार से ज्यादा की मृत्यु

india corona cases
image source - google

कोरोनावायरस भारत में भी गंभीर रूख अख्तियार कर लिया है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11458 नए मरीज मिले हैं और 386 लोगों की मृत्यु हुई है। अब देशभर में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 308993 हो गई है। इनमें से 145789 मामले सक्रिय हैं और अभी तक 154329 लोग स्वस्थ हो चुके हैं लेकिन इस महामारी की वजह से 8884 लोगों की मृत्यु हुई हुई है।

प्रतिदिन मामले बढ़े

देश में अब कोरोना के प्रतिदिन नए मामले आने में बहुत वृद्धि हुई है। जिसकी वजह से देश अब दुनिया के 5 उन देशों में शामिल हो गया है। जिनमें कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले हैं। 1 जून तक देश में प्रतिदिन 6000 से 7000 तक कोरोना मरीज मिल रहे थे और आज 13 जून को 11000 से ज्यादा मरीज मिले हैं। इससे पहले 10 जून को 12375 में मामले सामने आए थे।

देश में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र 97648, तमिलनाडु 38716, दिल्ली 34687, गुजरात 22032, उत्तर प्रदेश 12088, राजस्थान 12838, मध्य प्रदेश 10241, वेस्ट बेंगल 9768, कर्नाटक 6245, बिहार 5983, हरियाणा 5968, आंध्र प्रदेश 5429, जम्मू कश्मीर 4574, तेलंगाना 4320, उड़ीसा 3386, असम 3319, पंजाब 2887,केरल 2244, उत्तराखंड 1643, छत्तीसगढ़ 1398 कोरोना से संक्रमित लोग हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one + two =