Kerala के 10 से ज्यादा जिलों के लिए मौसम विभाग में जारी किया रेड अलर्ट

kerala
image source - google

Kerala में इन दिनों आंधी-तूफान और भारी बारिश पिछले 3-4 दिनों से हो रही है। जिसकी वजह से कई जगह पर बाढ़ भी आई है और कई जगह पर बाढ़ जैसे हालात बने हैं। इसे देखते हुए मौके पर NDRF की टीमों को तैनात किया गया है और वायुसेना से भी सहायता मांगी गई है।

मौसम विभाग ने Kerala के विभिन्न जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इडुक्की, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड और कन्नूर में 8 अगस्त के लिए Red Alert जारी। पठानमथिट्टा, अलापुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़ और कासरगोड में 9 अगस्त के लिए Orange Alert अलर्ट जारी किया गया है।

कल हुए दो बड़े हादसे

इससे पहले केरल के राजामाला के Idukki में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ था। जिसमें 60 से ज्यादा लोग फस गए थे और 7 लोगों की मृत्यु हुई थी और कल शाम को ही केरल के Kozhikode में अधिक वर्षा की वजह से ही विमान हादसा हुआ। जिसमें 18 लोगों की मृत्यु हुई। जबकि 127 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 × 4 =