जुलूस व अयोध्या मामले पर फैसले को लेकर की गई मीटिंग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थाना बाजार खाला के सीओ अनिल कुमार यादव तथा इस्पेक्टर विजेंद्र सिंह द्वारा मीटिंग बुलाई गई। लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कलानिधि नैथानी के दिशा निर्देश यह मीटिंग हुई थी। थाने के सीओ और इस्पेक्टर ने क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों एवं स्थानीय पार्षदों को इस मीटिंग में बुलाया था।

दरअसल रवि अव्वल का महीना शुरू हो चुका है और 10 नवम्बर को रवि अव्वल की 12 तारीख पड़ रही है। 12 रवि अव्वल को जुलूस निकाले जाएंगे और उसके बाद अयोध्या मामले पर भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है जिसके चलते यह मीटिंग हुई। थाना बाजार खाला के सीओ अनिल कुमार यादव तथा इस्पेक्टर विजेंद्र सिंह ने मीटिंग में बुलाए गए सभी व्यक्तियों एवं स्थानीय पार्षदों के साथ बातचीत करके अपने क्षेत्र में अराजकता फैलाने वाले को चिन्हित कर कार्रवाई करने और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कहा है।

About Author