बसपा सुप्रीमो मायावती का बयान, कहा बाबा साहेब अम्बेडकर धारा 370 के पक्ष में नहीं थे

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती ने कहा है कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर हमेशा से ही देश कि एकता, अखंडता व समानता के पक्षधर रहे हैं। इसी लिए वह जम्मू कश्मीर राज्य में कभी भी अलग से धारा 370 लगाने के पक्ष में नहीं थे।

इसी वजह से बहुजन समाज पार्टी ने संसद में इस धारा को हटाए जाने का समर्थन किया। देश में संविधान लागु होने के 69 सालों बाद कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के पश्चात वहां पर हालात ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा।

हाथी छोड़ साइकिल पर सवार हुए बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दयाराम पाल

मायावती ने बसपा को छोड़कर बाकी सभी पार्टियों की कानून व्यवस्था को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि “यूपी में बीएसपी की सरकार को छोड़कर पूर्व की रही सभी सरकारें व वर्तमान सरकार भी खासकर कानून-व्यवस्था के मामले में एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। पहले हल्लाबोल और अब माब लिंचिंग आदि का जंगलराज चल रहा है।”

https://twitter.com/Mayawati/status/1165912142312300545

मायावती ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि  “इसी प्रकार अब तक रही सभी राज्य सरकारों व केन्द्र सरकारों ने भी सभी जाँच ऐजेन्सियों का अपने-अपने राजनीतिक स्वार्थ में काफी दुरुपयोग किया है, जो किसी से छिपा नहीं है।”

https://twitter.com/Mayawati/status/1165912144635994112

About Author