मायावती का यूपी सरकार और प्रियंका गाँधी पर हमला

यूपी सरकार द्वारा महात्मा गाँधी की 150 वीं जयंती पर विधानसभा का 36 घंटे का विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था जिस पर मायावती ने हमला बोलते हुए कहा की ‘गाँधीजी की 150वीं जयन्ती पर यूपी विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर उनके कार्यों का व्याख्यान करना नहीं बल्कि इसकी आड़ में बीजेपी द्वारा अपनी सरकार की विफलताओं पर पर्दा डालना असली मकसद है। इसीलिए बीएसपी ने अपने विधायकों को बाढ़ पीड़ितों की सहायता के असली जनहित के काम में लगाया है।’ आपको बता दे की यूपी सरकार द्वारा 36 घंटे का विशेष सत्र का विपक्ष ने बहिष्कार किया है।

कांग्रेस की पद यात्रा पर हमला

मायावती ने सिर्फ योगी सरकार पर ही नहीं बल्कि प्रियंका गाँधी की पद यात्रा पर भी हमला बोला,कांग्रेस ने आज प्रियंका गाँधी वाड्रा की अगवाई में पद यात्रा निकाली थी ये पद यात्रा कांग्रेस ने चिन्मयानंद के ऊपर सख्त कार्यवाही करने को लेकर निकाली थी । इस पद यात्रा पर मायावती ने हमला करते हुए कहा की ‘ केन्द्र व उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में सर्वाधिक समय तक सत्ता में रहने के बावजूद जब कांग्रेस पार्टी गांँधीजी का सपना थोड़ा भी साकार नहीं कर पाई तो अब सत्ता से बाहर रहकर ’पदयात्रा’ करने से क्या होगा? यही स्थिति बीजेपी की भी देखने को मिल रही है। जनता सावधान रहे।’

फिर भड़की मायावती कहा ”भाजपा ने फिर कराई ईवीएम धांधली ”

विधानसभा के इस विशेष सत्र में देश में विकास को लेकर और महात्मा गाँधी जी के ऊपर वार्ता होनी है ।

About Author