रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़े गए मनीष सिसोदिया के OSD

osd
image source - google

गुरुवार को देर रात CBI ने मनीष सिसोदिया के OSD को 2 लाख रूपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। OSD का नाम गोपाल कृष्ण माधव है और ये 2015 से मनीष सिसोदिया के कार्यालय में कार्यरत है। गोपाल कृष्ण माधव GST से जुड़े मामले में रिश्वत ले रहा था। CBI ने मनीष सिसोदिया के OSD गोपाल कृष्ण को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया और वहीँ से CBI मुख्यालय ले जाया गया और अब पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में अभी तक मनीष सिसोदिया का नाम नहीं आया है। वहीँ इस गिरफ़्तारी पर कई सवाल भी उठ रहे है। NCP के नवाब मालिक ने इस मामले पर कहा की दिल्ली चुनाव से दो दिन पहले ये गिरफ़्तारी हुई है। ये BJP की चाल है चुनावी फैयदा लेने के लिए।

Valentine’s Day पर दें ये गिफ्ट, सब कुछ लुटा देगा आपका पार्टनर

वहीँ इस मामले पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का कहना है की ‘मुझे पता चला कि एक अधिकारी गोपाल कृष्ण माधव जो जीएसटी में तैनात है और 5 साल से मेरे साथ स्पेशल ड्यूटी में अधिकारी है, उसको 2 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में CBI ने गिरफ्तार किया है। CBI ने अच्छा किया,एक मिसाल कायम करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। मैंने भी पिछले 5 सालों में कई भ्रष्टाचारियों को पकड़वाया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

three + eighteen =