लखनऊ में आज से होगी और सख्ती, पैदल चलने पर भी पर होगी मनाही

sujeet pandey

पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के सख्त निर्देश पर राजधानी लखनऊ की पुलिस अब आज से और भी ज्यादा सख्त हो गयी है । मौजूदा हालातो को देखते हुए पैदल चलने पर भी लखनऊ की सड़कों पर बिना किसी वजह के घूमने वालो पर पाबन्दी लगा दी गयी है । आपको बता दे की विशेष मेडिकल परिस्थितियों में ही राजधानी की सड़कों पर निकलने की अनुमति मिलेगी ।

मिली जानकारी के मुताबिक सामान लेकर पैदल जा रहे लोगों को भी रोका जाएगा और उनसे आवश्यक पूछताछ की जाएगी । जो लोग दूसरे जिलों या क्षेत्रो से पलायन कर राजधानी में आ रहे हैं , ऐसे लोगों को बैरियर पर रोक कर शेल्टर होम भेजा जाएगा।

गरीबों की मदद कर लोगो के लिए भगवान बन गई पुलिस

आपको अवगत करा दें कि राजधानी में आज कोरोना का नया मरीज मिलने से प्रशासन और भी चौकन्ना हो गया है। आंकड़ों की बात करे तो कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 9 हो गई है।

बीते कुछ दिनों से ऐसी खबर आ रही है की लखनऊ के कुछ क्षेत्रों विशेषकर पुराने लखनऊ के दरगाह, काजमैन, चौपटियां, अकबरी गेट, चौक, बाजारखाला, मेंहदीगंज, भवानीगंज, टिकैतगंज, ऐशबाग, नक्खास, कश्मीरी मोहल्ला, राजाबाजार आदि मोहल्लों की गलियों में लाॅकडाउन को लोग गंभीरता से नहीं ले रहे है।

इन क्षेत्रो में पूरे दिन गलियों में बड़ी संख्या में लोग टहला करते है। पुलिस के गली में निकलने पर थोड़ी देर के लिए लोग वहां से हट जाते हैं फिर कुछ देर बाद वही स्थिति हो जाती है। लखनऊ के सहादतगंज के बुनियाद‌बाग में तो शाम को युवक क्रिकेट खेलते नजर आते हैं।

अन्य क्षेत्रो की बात करे तो बाजारखाला के भवानीगंज एवं मेंहदीगंज मोहल्ले में पुलिस के ज्यादा न आने का फायदा उठाकर दिनभर लोग सड़क पर इधर उधर टहला करतें हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seven + thirteen =