लखनऊ: कांग्रेस पार्टी ने शुरू किया आजादी मेरा अभिमान कार्यक्रम

anshu awasthi congress
anshu awasthi congress

लखनऊ।अगस्त क्रांति देश की आजादी का महत्वपूर्ण चरण रहा है।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में अगस्त 1942 में अंग्रेजों भारत छोड़ो और करो या मरो का नारा देकर आजादी की जो अलख जगाई और आज उसी आजादी के महत्व को बताने के लिए कांग्रेस पार्टी देश के नागरिकों के बीच में आजादी मेरा अभिमान कार्यक्रम लेकर जा रही है।जिसमें अगस्त क्रांति के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों को आजादी पाने में हमारी शहादतों, हमारे पूर्वजों द्वारा दिए गए बलिदान को बता कर नागरिकों को आजादी के प्रति जागरूक करना है।

जाने कब से कब तक होगा कार्यक्रम का आयोजन-

कार्यक्रम 9 अगस्त से 20 अगस्त तक चलेगा और 21 अगस्त को समापन होगा।अगस्त क्रांति बहुत बड़ा आधार स्तंभ रहा है आजादी का लेकिन आज की सरकार इसके महत्व को कम कर रही है उसका कारण भी है की आजादी के आंदोलन में आज सरकार में बैठे लोगों का कोई योगदान नहीं रहा बल्कि उल्टा अंग्रेजों के साथ खड़े थे और आजादी की लड़ाई लड़ने वाले हमारे पूर्वजों सेनानियों के खिलाफ अभियान चलाकर आजादी के आंदोलन को कमजोर कर रहे थे इसीलिए आजादी के महत्व को कमजोर किया जा रहा है।हमारी आजादी अनवरत रहे इसी को लेकर यह अभियान शुरू किया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × five =