उत्तर प्रदेश में हॉटस्पॉट की संख्या 402, 31 हजार वाहन किए गए जब्त

up coronavirus
image source - google

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि “प्रदेश में अब 402 हॉटस्पॉट हैं। लॉक डाउन का उल्लंघन करने की वजह से 31000 वाहनों को जब्त किया गया है और लॉक डाउन के दौरान ही 3 करोड़ 20 लाख 52 हजार 186 राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न वितरित किया गया है।” सीएम योगी के आदेश के अनुसार जिन गरीब परिवारों और मजदूरों के पास राशन कार्ड नहीं था,wउनको भी राशन वितरित किया गया है।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी कि “अब प्रदेश में 1843 कोरोनावायरस के मामले हैं। जिनमें से 289 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 29 हो गई है।” बता दें उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमण के मामले में इस समय छठे स्थान पर है। यदि जनसंख्या की दृष्टि से देखा जाए तो उत्तर प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बहुत काबू में है।

स्वास्थ्य कर्मियों के साथ पुलिसकर्मियों को भी खतरा, 50 से अधिक पुलिसकर्मी किए गए क्वॉरेंटाइन

वहीं अगर हम अन्य राज्यों की बात करें तो तमिलनाडु 1755, राजस्थान 2034, एमपी 1952, गुजरात 2815, दिल्ली 2514 और सबसे अधिक कोरोना के मरीज महाराष्ट्र 6817 है। अगर देश की बात करें तो इस समय 19868 सक्रिय मामले हैं और 5830 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब तक कोरोना से 824 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × 5 =