यूपी: दो हजार से ज्यादा मजदूरों को लाया गया वापस, क्वॉरेंटाइन के बाद घर भेजने की तैयारी

UP government bringing back trapped workers in other state

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के श्रमिकों और मजदूरों को जो अन्य राज्यों में फंसे हुए थे। उन्हें वापस लाने का कार्य शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में योगी सरकार 2224 मजदूरों को हरियाणा से 82 बसों में वापस लेकर आई है। इन सभी को अगले 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। इसके बाद इन सभी को घर भेजने के बाद एक बार फिर होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि रविवार तक 11,000 मजदूरों को वापस लाने का काम किया जाएगा। इनको 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा फिर बसों के द्वारा सभी को घर भेजने की व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद भी अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश के रहने वाले श्रमिकों और मजदूरों को लाने का काम जारी रहेगा।

स्वास्थ्य कर्मियों के साथ पुलिसकर्मियों को भी खतरा, 50 से अधिक पुलिसकर्मी किए गए क्वॉरेंटाइन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के अनुसार सभी के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही 14 दिन की अवधि पूर्ण होने के बाद सभी श्रमिकों, कामगारों को राशन किट व 1000 रुपए दिए जाएंगे। जो लोग अभी भी अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं, उनकी सूची तैयार की जा रही है और उन्हें वापस लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eleven − seven =