Lockdown 2: पीएम ने इन 7 बातों में देशवासियों का मांगा साथ

lockdown 2
image source - google

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को सुबह देशवासियों को एक बार फिर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों और देशवासियों के द्वारा लगातार लॉक डाउन बढ़ाने का सुझाव दिया जा रहा है। इसलिए लॉक डाउन की अवधी को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। इस बार कानून और सख्त होगा। कोरोना महामारी से लड़ाई जीतने के लिए ऐसा करना आवश्यक है। सभी देशवासी पहले की ही तरह लॉक डाउन का पालन करें।

7 बातों में साथ

पहला अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, खासकर ऐसे व्यक्ति जिनको पहले से कोई बीमारी है। उनकी हमें ज्यादा केयर करनी होगी।

2.लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें इसकी लक्ष्मण रेखा को पार ना करें। मुंह को ढकने के लिए घर में बने मास्को का प्रयोग करें।

3.इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें। (गर्म पानी पिये, रोज 30 मिनट तक योगा करें)।

4.आरोग्य सेतु एप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करें और अपने परिवारजनों व मित्रों को भी इसे डाउनलोड करने को कहें।

5.हो सके तो गरीब परिवारों की मदद करें।

6.अपने व्यवसाय अपने, उद्योग में साथ में काम करने वाले लोगों के प्रति संवेदना रखें और उन्हें नौकरी से ना निकालें।

7.कोरोनावायरस से 24 घंटे लड़ाई लड़ रहे डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टोफ सहित पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी आदि का सम्मान करें।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस लॉक डाउन के दौरान ना खुद लापरवाही करें और ना ही दूसरों को करने दें। कोरोनावायरस से लड़ाई जीतने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही सबसे बड़ा हथियार है। इसलिए उसका पालन करें। इसको लेकर कल सरकार दिशा निर्देश जारी करेगी। सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × 1 =