विधान परिषद कार्यक्रम, इस दिन से शुरू होगा शीतकालीन सत्र

google
  • शीतकालीन सत्र में 17 दिसम्बर को किए जाएंगे औपचारिक काम
  • 12:20 बजे वित्तीय अनुपूरक अनुदानों की मांगों का होगा प्रस्तुतिकरण

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधान परिषद के प्रमुख सचिव डॉ. राजेश सिंह ने शीतकालीन सत्र का कार्यक्रम प्रस्तावित कर दिया है। डॉ. राजेश सिंह के अनुसार शीतकालीन सत्र की शुरुआत मंगलवार 17 दिसम्बर को होगी। इस दिन औपचारिक काम किये जाएंगे और अध्यादेशों को भी सदन के पटल पर रखा जाएगा। इसके अलावा अधिसूचनाओं और नियमों आदि से सम्बंधित कार्यों को किया जाएगा। इसी दिन दोपहर को 12:20 बजे वित्तीय अनुपूरक अनुदानों की मांगों का प्रस्तुतिकरण होगा और विधाई कार्य किये जाएंगे।

संसद के शीतकालीन सत्र में 27 नए बिल पेश कर सकती है सरकार

शीतकालीन सत्र के अगले दिन 18 दिसम्बर को विधायी कार्य किए जाएंगे और 19 दिसम्बर को अनुपूरक अनुदानों पर चर्चा होगी। इसके बाद 20 दिसम्बर को भी विधायी कार्य किये जाएंगे।

About Author