वाराणसी: वायु प्रदूषण के कारण भोले बाबा को भी लगाना पड़ा मास्क

pollution
image source- ANI

इस समय देश में अलग अलग जगह से प्रदूषण बढ़ने के मामले सामने आ रहे है। दिल्ली के बाद अब वाराणसी की वायु भी प्रदूषित हो गयी है। वाराणसी के तारकेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग पर पुजारियों ने मास्क लगा कर पूजा अर्चना की। लोगों का कहना है की यहाँ की हवा बुरी तरह प्रदूषित हो चुकी है और भोले बाबा को इस प्रदूषित हवा से बचाने के लिए हमने शिवलिंग पर मास्क लगाया है। लोगों का मानना है की भगवन शिव इस जहरीली हवा से सुरक्षित रहेंगे तो वो सब भी सुरक्षित रहेंगे।

अयोध्या राम मंदिर पर राम विलास वेदांती का बड़ा बयान, कांग्रेस के बारे में कही ऐसी बात

वाराणसी के तारकेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग पर मास्क लगाने के साथ-साथ मंदिर के मुख्य द्वार पर बोर्ड लगा कर लोगों ने वायु प्रदूषण पर नियंत्रण करने की अपील की, इसके साथ ही मंदिर के अंदर देवी देवताओं की प्रतिमा के पीछे बोर्ड लगाया गया। बोर्ड पर लिखा गया है की ‘वायु प्रदूषण पर नियंत्रण करे’। बता दें दिल्ली में वायु प्रदूषण अब कम हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा की सरकार को सख्त निर्देश दिए है की हरियाणा और पंजाब में किसानों को पराली जलाने से रोका जाये।

About Author