राम जन्मभूमि: मुस्लिम पक्ष के वकील ने फाड़ा नक्शा, सीजेआई नाराज

सुप्रीम कोर्ट में आज बुधवार को 40 वे दिन सुनवाई प्रारम्भ हुई। 17 अक्टूबर यानि आज हिन्दू पक्ष और मुस्लिम पक्ष अपनी आखरी दलीले कोर्ट में देंगे जिसके बाद फैसला सुरक्षित कर लिया जायेगा और ये सुनवाई शाम 5 बजे तक पूरी होगी। सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा की कुछ भी हो किसी को अब समय नहीं दिया जायेगा और आज हम सुनवाई पूरी कर के ही उठेंगे। बता दे श्री राम जन्म भूमि का फैसला अगले महीने 17 नवम्बर तक आ जायेगा।

वकील राजीव धवन के खिलाफ शिकायत हुई दर्ज, कल कोर्ट में फाड़ा था नक्शा

कोर्ट में फाड़ा नक्शा

सुप्रीम कोर्ट में आज बुधवार को जन्म भूमि पर सुनवाई हो रही थी। विकास सिंह जो की हिंदू महासभा के वकील है उन्होंने कोर्ट में अयोध्या रिविजिटेड नाम की बुक का हवाला दिया,जिसमे एक नक्शा भी था। जब बुक मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन के हाथ में आयी तो उन्होंने ऑक्सफोर्ड की बुक के नक़्शे को फाड़ दिया। मुस्लिम पक्ष के वकील का ऐसा रवईया देख सीजेआई रंजन गोगोई नाराज हो गए और कहा की अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो यहाँ से चले जायेंगे। जिसके बाद हिन्दू महासभा के वकील विकास सिंह ने कहा की ‘मै अदालत की बहुत इज्जत करता हूँ। मैंने न्यायालय के शिष्टाचार को भंग नहीं किया है।’

About Author