दिल्ली के आरके पुरम में प्रदूषण बढ़ा,सीपीसीबी ने जारी किया डाटा

delhi police

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आज गुरुवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पर दिल्ली के आरके पुरम में पीएम-2.5 श्रेणी में 328 पर रहा। बता दे इससे पहले तेज़ हवा चलने की वजह से दिल्ली में प्रदूषण कम हो गया था पर हवा की गति धीमी होते ही दिल्ली का प्रदूषण फिर बढ़ता नजर आ रहा है। इस प्रदूषण की वजह से लोगो की आँखों व गले में जलन हो रही है। दिल्ली में इस समय वायु प्रदूषण के साथ-साथ जल प्रदूषण की समस्या भी सर उठाये कड़ी है। 20 से ज्यादा शहरों के लिए गए सैंपल का परीक्षण करने पर दिल्ली का पानी सबसे खराब पाया गया। दिल्ली के लोगो को इस समय न वायु स्वच्छ मिल रही है और न ही पानी,ऐसे में दिल्ली के लोगो का स्वास्थ्य खतरे में है। दिल्ली व केंद्र सरकार प्रयास कर रही है पर प्रदूषण नियंत्रण करने में अभी तक सफल नहीं हो पायी है।

About Author