JNU छत्रों ने बैरिकेट्स तोड़ कर निकाला मार्च व मंडी हॉउस पर धारा 144 तोड़ी

jnu
image source - google

JNU द्वारा फीस बढ़ाये जाने को लेकर JNU के छात्रों ने पैदल मार्च निकला। इस मार्च में 2 हजार से ज्यादा छात्र मौजूद है। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के बाहर पुलिस ने बेरिकेट्स को छात्रों को रोकने के लिए लगाया था पर छात्रों ने उसे तोड़ दिया और अपने मार्च को शुरू कर दिया था। ये मार्च JNU से संसद तक छात्रों ने निकालने का तय किया है पर पुलिस ने इस मार्च को मंडी हॉउस में रोक दिया। छात्रों का कहना है की JNU को बढ़ी फीस को वापस लेना होगा,जब तक वो ऐसा नहीं करते ,तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।

धरा 144 लागू

JNU के बाहर धारा 144 लागू की गयी है। साथ ही 1200 पुलिस और सीआरपीएफ को तैनात किया गया था। वहीं संसद के बाहर भी धारा 144 लागू की गयी है। पुलिस का पूरा प्रयास रहेगा की JNU के छात्रों को संसद तक न पहुंचने दिया जाये। JNU छात्रों को पुलिस ने मंडी हॉउस पर रोक लिया था, जिसके बाद छात्रों ने बैरिकेट्स पर चढ़ने का प्रयास किया और छात्रों ने धारा 144 को तोड़ दी है और संसद के आस-पास सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। JNU छात्रों ने गृहमंत्री और पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eighteen + 13 =