जेएनयू प्रसाशन को छात्रों के आगे झुकना पड़ा

jnu fees
image source - google

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में इन दिनों छात्र हॉस्टल की बढ़ी फीस को लेकर छात्र बड़ा विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस प्रदर्शन के आगे जेएनयू प्रशाशन को झुकना पड़ा व छात्रों की फीस को न बढ़ाने का फैसला लिया है। जेएनयू प्रशाशन के फीस बढ़ाने के फैसले के बाद से ही जेएनयू के छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों को शांत करने के लिए भारी संख्या में पुलिस और सीआरपीएफ को बुलाया गया था। इसके बाद छात्र और पुलिस में भी झड़प हुई और कई को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद भी छात्र अपनी मांग पर अड़े हुए थे और अब जेएनयू प्रसाशन ने उनकी मांग पूरी कर दी है।

JNU में बढ़ी फीस को लेकर प्रदर्शन,पुलिस और छात्रों में हुई भिड़ंत

दरअसल जेएनयू प्रसाशन से छात्रों की फीस 20 रूपए से बढ़ाकर 300 रूपए प्रति माह कर दिया था। जिसके विरोध में छात्रों ने इतना बड़ा विरोध प्रदर्शन कर दिया। आज बुधवार को आर सुब्रह्मण्यम, शिक्षा सचिव,मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने छात्रों की फीस न बढ़ाने की बात कही और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की आर्थिक सहायता करने के लिए एक योजना प्रस्तावित करने को भी कहा है।

About Author