चेन्नेई एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान मिले ग्रीन स्नेक,ड्रैगन

अक्सर एयरपोर्ट पर चेकिंग करने के दौरान सिक्योरिटी सोने चांदी आदि कीमती सामान की तस्करी करने वालों को पकड़ते रहते है पर इस बार चेन्नेई हवाई अड्डे पर सिक्योरिटी को चेकिंग करते समय हरे सांप और ब्लैक छिपकली मिले। जिसे देख कर सभी हैरत में पड़ गए। जिन 2 व्यक्तियों के पास से ये सांप छिपकली मिले, उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया है और पूछ-ताछ की प्रक्रिया जारी है।

10 से ज्यादा सांप छिपकली

खबर के अनुसार चेकिंग करते समय सिक्योरिटी को 1 हरे पेड़ पर रहने वाला ड्रैगन ( छिपकली की प्रजाती ),1 स्क्रब ड्रैगन,2 ब्लैक ट्री मॉनिटरिंग लीज़र्ट्स, 5 एमरल्ड ट्री लीज़र्ट्स, 2 ब्लू स्पॉटेड लीज़र्ट्स,1 रिवाइजर ट्री और 4 सेलफिन लीज़र्ट्स दो व्यक्तियों के पास से मिले है। जिसके बाद दोनों को हिरासत में ले कर पूछ ताछ की जा रही है। बता दे इनकी कीमत लाखों रूपए तक हो सकती है।

About Author