जेएनयू छात्रों के साथ डीयू के छात्र भी उतरे प्रदर्शन में

jnu and du students
image source google

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में बढ़ी फीस का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। जेएनयू छात्रों के समर्थन मे अब डीयू के छात्र भी आ गए है। आज गुरुवार को जेएनयू और डीयू के छात्रों ने मिलकर HRD मंत्रालय तक पैदल मार्च निकालने का फैसला किया। कल HRD मंत्रालय और जेएनयू छात्रों ने बातचीत की थी पर उसका कोई नतीजा नहीं निकला और छात्रों ने आज फिर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया। एबीवीपी ने ट्वीट कर कहा की डीयूएसयू ने जेएनयू छात्रों को समर्थन देने का फैसला किया है। आज दोनों यूनिवर्सिटी के छात्र HRD तक पैदल मार्च निकालेंगे।

JNU में लाठीचार्ज को लेकर लोगों ने दी ये प्रतिक्रिया

छात्रों ने पुलिस पर लगाया आरोप

छात्रों ने सोमवार को जेएनयू से संसद तक पैदल मार्च निकालने का फैसला किया था पर पुलिस ने उन्हें मंडी हाउस पर रोक दिया। जिसके बाद छात्रों ने मार्ग बदल कर संसद जाने का प्रयास किया, पुलिस ने उन्हें फिर रोक दिया। इसके बाद जेएनयू छात्रों ने वही जमीन पर बैठकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की और पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्ज कर दिया था। पुलिस की इसी कार्यवाही के विरोध में बुधवार को जेएनयू छात्रों ने पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का फैसला किया। छात्रों का आरोप है की पुलिस ने दिव्यांग छात्रों को भी पीटा है। जेएनयू छात्र जैसे ही पुलिस मुख्यालय जाने के लिए निकले पुलिस उन्हें आरटीओ थाने ले आयी थी। आज फिर छात्रों ने बढ़ी फीस को लेकर प्रदर्शन किया। अब HRD मंत्रालय के पैनल और छात्रों की मुलाकात शुक्रवार को होगी।

About Author