योगी सरकार का बड़ा फैसला, 15 जिले किए गए सील

cm yogi meeting
Image source- News18

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बड़ा फैसला किया है इसके तहत आज बुधवार रात 12 बजे से 15 जिले पूरी तरह से सील कर दिए जाएंगे। यह जिले 13 अप्रैल तक सील रहेंगे। इस दौरान इन जिलों में किसी भी प्रकार की आवाजाही नहीं होगी। इसकी जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने

यह जिले किए गए सील

जिन 15 जिलों को यूपी सरकार ने सील किया है, उनके नाम है नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, आगरा, शामली, सहारनपुर, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, फिरोजाबाद, सीतापुर, बरेली, बुलंदशहर, महाराजगंज । इनके सील होने के बाद सिर्फ मेडिकल टीम और होम डिलीवरी को ही अनुमति होगी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में आज बुधवार को संक्रमित लोगों की संख्या 326 हो गई है। लखनऊ में 21,कानपुर 16 ,वाराणसी 7, बरेली 6, सीतापुर 8, महाराजगंज 6, गाजीपुर 5, बस्ती 5, लखीमपुर खीरी 5, गौतम बुद्ध नगर 61, गाजियाबाद 23, शामली 14, आगरा 49, सहारनपुर 12, मेरठ में 25 कोरोनावायरस के मरीज है। तबलीगी जमात की घटना होने के बाद कोरोना के मामले और तेजी से बढ़ने लगे हैं। जिसके बाद यूपी सरकार ने कोरोना को काबू करने के लिए यह फैसला लिया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 × two =