करतारपुर कॉरिडोर: पाक ने श्रद्धालुओं पर लगायी पैसे लाने की लिमिट

आज दोनों देशों ने करतारपुर कॉरिडोर के लिए हुए समझौतों पर हस्ताक्षर किये । अब भारतीय सिख श्रद्धालु गुरु नानक जी की 550 वीं जयंती पर पाकिस्तान में स्थित करतारपुर कॉरिडोर के दर्शन कर सकेंगे पर पाकिस्तान ने कई चीजों पर सीमा तय कर दी है। पाकिस्तान ने श्रद्धालुओं को 11 हजार रूपए तक लाने की इजाजत दी है। यानी जो श्रद्धालु करतारपुर कॉरिडोर जायेंगे वो सिर्फ अपने साथ 11 हजार रूपए तक ही ले जा सकते है। उसमे से भी हर एक श्रद्धालु को 1439 रूपए एंट्री फीस के तौर पर देना होगा।

करतारपुर कॉरिडोर:ऑनलइन रजिस्ट्रेशन हुआ बंद,20 डॉलर वजह

पाक ने किया पूर्व पीएम को आमंत्रित

करतारपुर कॉरिडोर के लिए दो जत्थे रवाना होने है। पहला 5 नवम्बर को और दूसरा 6 नवम्बर को जायेगा। 9 नवम्बर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन होना है और उद्घाटन में पाक ने पीएम मोदी को आमंत्रित न कर के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को आमंत्रित किया है। पाक के इस आमंत्रण को मनमोहन सिंह ने स्वीकार भी कर लिया है। पूर्व पीएम व इमरान खान 9 नवम्बर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में स्थित होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के गुरदासपुर जिले में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में उपस्थित होंगे। यहाँ पर पीएम के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भी मौजूद होंगे।

About Author