करतारपुर कॉरिडोर:भारत-पाक ने किया समझौते पर हस्ताक्षर

भारत पाकिस्तान दोनों के बीच करतारपुर कॉरिडोर को लेकर हुए समझौतों पर आज गुरुवार को दोनों देशों ने हस्ताक्षर किये। ये हस्ताक्षर जीरो पॉइंट पर दोनों देशों के अधिकारीयों ने पहुंच कर किया। 12 नवम्बर को गुरु नानक जी की जयंती है। जिसके लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था 5 नवम्बर को रवाना होगा व दूसरा 6 नवम्बर को निकलेगा। 9 नवम्बर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन होना है। उद्घाटन में पाकिस्तान की ओर से आमंत्रित पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और इमरान खान वहां मौजूद होंगे।

करतारपुर कॉरिडोर:ऑनलइन रजिस्ट्रेशन हुआ बंद,20 डॉलर वजह

इस पर नहीं बानी सहमति

भारत पाकिस्तान के बीच एक मसौदे पर सहमति नहीं बनी है फिर भी दोनों देशों ने बाकि समझौतों पर हस्ताक्षर कर दिए। वो एक मसौदा है, पाकिस्तान की हर एक श्रद्धालु से 20 डालर (1439 रूपए) की मांग। इसके लिए भारत तैयार नहीं था। भारत ने पैसे न लेने की मांग की पर पाकिस्तान इस समझौते के बिना श्रद्धालुओं को एंट्री देने के लिए तैयार नहीं हो रहा था। पाक एंट्री फीस के तौर पर हर एक श्रद्धालु से 20 डालर लेगा। इसी मांग की वजह से ही दोनों देशों के बीच में सहमति नहीं बन रही थी। जिसकी वजह से समझौतों पर हस्ताक्षर होने में इतना समय लग गया।

About Author