कानपुर:संजीत हत्याकांड की सीबीआई जांच हो,यूपी पुलिस भरोसे लायक नहीं

कानपुर। संजीत हत्याकांड में पुलिस ने भले ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार करके खुलासा कर दिया हो लेकिन अब तक 48 घंटे बीत चुके हैं लेकिन पुलिस डेड बॉडी नही तलाश कर पाई है।साथ ही यह भी नही बता पाई है कि आखिरकार फिरौती के 30 लाख रुपये कहाँ और किसके पास है।जिसके चलते खुलासे के दूसरे दिन भी म्रतक संजीत के परिजनों के यहां अधिकारियों की आवा जाहि बनी हुई है।वहीं संजीत की बहन रुचि ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर से भरोसा न करने की बात कहते हुए अब सीबीआई की मांग उठाई है। बहन रुचि का कहना है कि अगर वह मीडिया के पास गई होती तो मेरा भाई जिंदा होता।

बता दें कि संजीत हत्याकांड में शासन ने एसपी अपर्णा गुप्ता समेत सीओ व जनता नगर चौकी इंचार्ज राजेश कुमार को सस्पेंड किया था। साथ ही इसके पहले बर्रा एसएचओ रणजीत राय के खिलाफ भी ससेपेंशन की कार्रवाई की गई थी और अब सीबीआई जांच की मांग के साथ दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

रिपोर्ट- दिवाकर श्रीवास्तव

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seventeen − five =