कमलेश के हत्यारे मोइनुद्दीन और अशफ़ाक़ गिरफ्तार

accused kamlesh tiwari murder
  • लखनऊ की पुलिस टीम भी पहुंच गई अहमदाबाद के एटीएस ऑफिस
  • दोनों हत्यारे पकड़े गए गुजरात तथा राजस्थान के बॉर्डर पर
  • हत्या में शामिल तीनों साजिशकर्ताओ की हुई पेशी

कमलेश की हत्या करने वाले दोनों हत्यारे गुजरात तथा राजस्थान के बॉर्डर पर पकड़ लिए गए हैं। इन दोनों की गिरफ्तारी का सारा श्रेय गुजरात एटीएस को जाता है। कमलेश तिवारी के दोनों हत्यारों के नाम मोइनुद्दीन और अशफ़ाक़ हैं।

हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद लखनऊ की पुलिस टीम भी गुजरात के अहमदाबाद में बने एटीएस ऑफिस पहुंच गई है। लखनऊ पुलिस की टीम में सीओ क्राइम दीपक सिंह, नाका के एसएचओ सुजीत दुबे तथा अन्य लोग शामिल हैं। लखनऊ की यह टीम पकड़े गए दोनों हत्यारोपियों से पूछताछ करेगी।

कमलेश हत्याकांड के मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कमलेश तिवारी की हत्या में शामिल तीनों साजिशकर्ताओ की भी पेशी हुई है। लखनऊ की पुलिस ने इन तीनों को सीजेएम की कोर्ट में किया पेश किया और उसके बाद इनको 4 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड में भेज दिए गया है। सूरत से पकडे गए तीनों साजिशकर्ता फैजान, राशिद पठान और मौलाना मोहसिन शेख सलीम हैं।

About Author