JNU छात्रों ने मार्ग बदल कर संसद जाने का किया प्रयास,आज़ादी के लगाए नारे

jnu
image source - google

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी द्वारा फीस बढ़ाने के फैसले का विरोध कर रहे छात्रों ने आज सोमवार को JNU से संसद तक पैदल मार्च निकालने का फैसला किया था। जिसके बाद JNU के बाहर धारा 144 लागू कर दी गयी थी पर छात्र उसे भी तोड़ कर आगे बढ़ रहे थे। फिर छात्रों को मंडी हॉउस पर पुलिस ने रोक लिया । छात्र आगे बढ़ने के लिए पुलिस द्वारा लगाए गए बेरिकेट्स पर चढ़ गए पर पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया। जिसके बाद छात्रों ने संसद तक जाने के लिए मार्ग को बदल दिया और भाग कर जाने लगे फिर पुलिस भी उनको रोकने के लिए गयी।

पुलिस ने आगे जाकर JNU छात्रों को सफदरगंज मकबरे के पास फिर रोक दिया। जिसके बाद छात्र वही जमीन पर बैठ गए और नारे लगाने लगे की ‘हम सब चाहते आजादी, पढ़ने लिखने की आजादी’। इससे पहले छात्रों ने गृहमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी नारे लगाए और उनकी पुलिस से झड़प भी हो गयी। पुलिस ने सैकड़ो छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद भी छात्र शांत नहीं हुए और लगातार संसद तक जाने का प्रयास कर रहे है।

About Author