JNU और ABVP को संसद मार्ग थाने के पास रोका गया

du and jnu
image source google

➤ ABVP के सदस्यों को पुलिस ने रोका।
➤ डीयू और जेएनयू छात्रों ने एक साथ निकला मार्च।
➤ कल HRD मंत्रालय के एक पैनल से होगी मुलाकात।
➤ जेएनयू छात्रों की बुधवार को HRD के एक पैनल से हुई थी बात फिर भी आज प्रदर्शन।

जेएनयू में बढ़ी फीस को लेकर जेएनयू के छात्र कई दिनों से विरोध कर रहे है। अब इन छात्रों को डीयू छात्रों का भी समर्थन मिल गया और दोनों छात्र संघो ने आज HRD मंत्रालय तक मार्च निकालने का फैसला किया था पर पुलिस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्यों को संसद मार्ग के पास स्थित पुलिस स्टेशन पर रोक दिया है। बता दें छात्रों ने सोमवार को पैदल मार्च निकला था और धारा 144 को भी तोडा था। इसकी वजह से दिल्ली में कई सेवाएं प्रधवित हुई थी। पुलिस ने छात्रों को नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज कर दिया था। जिसके बाद छात्रों ने पुलिस पर दिव्यांग छात्रों को भी पीटने का आरोप लगाया। छात्रों को पुलिस ने आश्वासन दिया था की उनकी HRD मंत्रालय से मुलाकात करा दी जाएगी और बुधवार को जेएनयू छात्रों की बातचीत HRD के एक पैनल से हुई पर छात्रों ने अपना प्रदर्शन जारी रखने का फैसला किया। कल शुक्रवार को जेएनयू छात्रों की मुलाकात होगी।

JNU छत्रों ने बैरिकेट्स तोड़ कर निकाला मार्च व मंडी हॉउस पर धारा 144 तोड़ी

About Author