झाँसी : फीस वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर किया गया अनशन….

Hunger strike Jhansi
Jhansi

झाँसी :- झाँसी के बड़ागाँव पिछले दिनो बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा एक फ़रमान जारी करके विश्वविद्यालय के अनेक विभाग़ो की फ़ीस वृद्धि की गई थी। इस फ़ैसले का विरोध अपने अपने ढंग से विभिन्न छात्र संगठन कर रहें हैं। इसी बीच कांग्रेस की छात्र इकाई भी इस मुद्दे को लपकते हुए अपना विरोध प्रदर्शन अपने ढंग से किया।

बुंदेलखंड NSUI के प्रदेश महासचिव श्री गौरव झारखड़िया के नेतृत्व में उनके साथ अमित तिवारी व शिवम उपाध्याय व आदि लोगो ने गाँधीवादी तरीक़े, सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए व शान्तिप्रिय ढंग से एक दिवसीय अनशन किया।

जिसमे NSUI क़े प्रदेश महासचिव ग़ौरव झारखड़िया ने अपने वक्तव्य में कहा हैं की देश क़ोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा हैं, लोगों के पास कोई काम धन्धे नही बचे हैं, लोकडाऊन के चलते लोग़ अपनी 2 वक़्त की रोटी की आशा करे या अपने बच्चों की फ़ीस भरें।

इस विपदा की घड़ी में विश्वविद्यालय द्वारा ऐसा आदेश आना बुंदेलखंड के छात्रों के साथ अन्याय हैं और Nsui छात्रों के साथ यह अन्याय हरगिज़ नही होने देंगी।

विश्वविद्यालय क़े कुलपति महोदय से विनम्रता पूर्वक फीस वृद्धि को वापस लेने की मांग की है। यदि महोदय द्वारा जल्द ही इस पर कोई सुनवाई नही हुई तो बुंदेलखंड NSUI का एक एक कार्यकर्ता सड़को पर आकर उग्र आंदोलन को वाध्य होगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five − five =