झाँसी : बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते जिला प्रशासन दिखा एक्शन मोड में…

administration showing action mode
Jhansi

झाँसी :। जिला में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक न लगने से परेशान डीएम आंद्रा वामसी एक्शन में आ गए। उन्होंने खुद सड़कों पर उतरकर वाहन चैकिंग की और विना मास्क लगाए लोगों का चालान कराया। बताते चले कि पिछले एक हफ्ते में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में एकदम इजाफा होने से पूरा जिला प्रशासन सतर्क है।

वहीं झांसी जिले में अब हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना मरीज निकल रहे हैं। प्रशासन की अपील के बावजूद लोग मान नहीं रहे हैं।

बिगड़ते हालातों से नाराज जिलाधिकारी ने आज दोपहर खुद कमान संभाली और कई वाहनों की चाबियां निकालीं। उन्होंने कई लोगों से जुर्माना भी वसूला। झांसी में कोरोना के कुल 936 मरीज आ चुके हैं, 622 एक्टिव केस हैं जबकि 42 मरीजों की मौत हो चुकी है।

रिपोर्ट:-मो. तौसीफ़ क़ुरैशी…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eleven + 17 =