J&K DGP : जल्द मिलेगी खुशखबरी,सक्रीय आतंकवादियों की संख्या…

article 370
image source - google

जम्मू कश्मीर के DGP दिलबाघ सिंह ने कहा की जम्मू-कश्मीर के लोगों को जल्द अच्छी खबर मिलेगी। उन्होंने कहा की जल्द ही मोबाइल और इंटरनेट सेवा को शरू कर दिया जायेगा। साथ ही DGP ने बताया की पिछले साल की तुलना में इस साल आतंकी संगठनों में युवा कम शामिल हुए है। पिछले साल 143 युवा शामिल हुए थे और इस साल 139 युवा संगठनों से जुड़े है। J&K DGP ने बताया की लम्बे समय से सक्रीय रहने वाले आतंकी संगठनों की संख्या में कमी आयी है। पहले 300 आतंकी सक्रीय थे अब 250 आतंकिय सक्रीय है।

CAA और NRC को लेकर प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर हमला

बता दें जम्मू-कश्मीर से 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 5 हटने के बाद शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कई प्रतिबन्ध लगा दिए गए थे । सरकार की तरफ से कहा गया था की जैसे हालात सामान्य होते जायेंगे वैसे-वैसे सेवाओं को बहाल किया जायेगा। इसके साथ ही PDP और NC के कुछ बड़े नेताओं को उनके घर में नजरबन्द किया गया था और कुछ को हिरासत में ले लिया गया था और हालात सामान्य होने पर एक-एक करके रिहा किया गया। 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने आम लोगों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया था और सीमा पर आतंकियों की घुसपैठ भी बढ़ी थी पर अब घुसपैठ में भी कमी आयी है।

About Author