लॉकडाउन हटते ही मास्क न पहनने पर भी आपका कट सकता है चालान

lockdown
Kanpur

अभी तक तो यातायात नियमो का उल्लंघन करने पर गाडी चलाते वक्त हेलमेट ना पहनने पर चालान होता था,लेकिन लॉकडाउन हटते ही मास्क न पहनने पर भी आपका चालान कट सकता है | योगी सरकार द्धारा नियम कानून निर्धारित करने के बाद कानपुर पुलिस इस पर अमल करने लगी है |

लॉकडाउन समाप्त होने के बाद एपेडमिक एक्ट के तहत सभी को मास्क पहनना जरुरी हो गया है,बिना मास्क पहने घर से निकलने की अनुमित किसी को नहीं है | अगर कोई व्यक्ति बगैर मास्क के घर से निकलता पाया गया तो उसे चालान के रूप में अर्थदंड या अन्य किसी भी प्रकार की कार्यवाही होनी तय है | इसके लिए योगी सरकार ने अधिकारियो को जरुरी नियम कानून निर्धारित किये है,जिसका असर कानपुर में देखने को मिल रहा है | कानपुर के बड़े चौराहे पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और जो लोग बिना मास्क पहने हुए मिले उनका चालान काटा गया |

आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि कोरोना एपेडमिक फैला हुआ है इसलिए जो लोग मास्क नहीं लगाए हुए है उनका चालान काटा जा रहा है | आईजी का कहना है कि मास्क लगाने के प्रति पब्लिक जागरूक हो इसलिए उनको निशुल्क मास्क दिया जा रहा है | उनका कहना है कि लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद ऐसा नहीं है की कोरोना ख़त्म हो गया है,इसलिए अगर बहुत जरुरी हो तभी घर के बाहर निकले और जो गाइड लाइन जारी की गयी है उसका पालन करे | आईजी ने बताया की अब तक दस हजार से ज्यादा लोगो का चालान किया जा चुका है |

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fourteen − nine =