अमेरिका में 13 लाख से ज्यादा संक्रमित, 80000 से ज्यादा लोगों की मृत्यु

usa corona virus cases

कोरोनावायरस दुनिया भर के देशों में तबाही मचा रहा है। लेकिन अमेरिका में दुनिया के सबसे ज्यादा संक्रमित देशों की तुलना में 5 गुना अधिक कोरोना के मरीज हैं। अमेरिका में कोरोनावायरस के 1367963 मरीज है और अभी तक कोरोना की वजह से 80787 मरीजोंं की मृत्युु हो चुकी है। वही 256336 स्वस्थ भी हुुए है।

30 अप्रैल तक अमेरिका में 10 लाख 95 हजार कोरोना के मामले थे और आज 11 मई को 13 लाख से ज्यादा मामले हो गए हैं। यानी अमेरिका में प्रतिदिन 24000 कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। इसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना भी हो रही है। शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए ट्रंप द्वारा उठाए जा रहे कदमों की आलोचना की और कहा कि इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में अमेरिकी जो बाईडन को वोट करें।

अमेरिका के न्यूयॉर्क में कोरोना के 300000 45406 मरीज है और अभी तक 26812 लोगों की मृत्यु हो चुकी है इसके बाद न्यूजर्सी 140008 संक्रमित और 9664 लोगों की मृत्यु हुई है। मैसाचुसेट्स में 77793 संक्रमित व 4989 लोगों की मृत्यु हुई है। इसके बाद चौथा सबसे प्रभावित राज्य इलिनॉइस में 77741 संक्रमित, 3706 लोगों की मृत्यु हुई है।

कैलिफोर्निया, पेंसिलवेनिया, मिशीगन, फ्लोरिडा, टैक्सास, जॉर्जिया, कनेक्टिकट, मैरीलैंड, लुसियाना और इंडियाना अमेरिका के राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। ट्रंप द्वारा लगातार कोरोना वायरस को काबू में करने के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन देर में लॉक डाउन करने की वजह से हालात बेकाबू हो गए हैं। अब अमेरिका जापान के साथ मिलकर इस महामारी की वैक्सीन बनाने की तैयारी कर रहा है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 × five =