पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला, पुलिस ने चार आतंकी किए ढेर

pakistan stock exchange
image source - google

आज सोमवार को पाकिस्तान के कराची में स्थित पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर एक बड़ा आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने अंदर प्रवेश करते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें कई लोग घायल हुए जबकि 6 लोगों की मृत्यु हुई है।

खबर के अनुसार चारों आतंकी पुलिस अधिकारियों के कपड़े पहने हुए थे और अत्याधुनिक हथियार उनके पास थे। उन्होंने मेन गेट पर ग्रेनेड से हमला किया और अंदर प्रवेश कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस और पाकिस्तानी रेंजर्स ने पहले दो आतंकियों को मार गिराया फिर अंदर छिपे दो आतंकियों को मारा। पूरी इमारत को खाली करा लिया गया है और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

किसने किया आतंकी हमला

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली है। मारे गए चारों आतंकी सुसाइड बॉम्बर्स थे। इन्होंने सुबह 9:00 बजे स्टॉक एक्सचेंज पर हमला किया और आज पहला कारोबारी दिन था। जिसकी वजह से वहां पर भीड़ भी काफी थी। घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है और अब पूरी घटना की जांच की जा रही है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

sixteen − two =