LOC पर तनाव,रक्षामंत्री ने की सेना प्रमुख से बात

तंगधार सेक्टर में पकिस्तान की ओर से शनिवार देर रात से ही फायरिंग की जा रही थी। जिसमे भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद जब भारत ने जवाबी कार्यवाही की तो पाक के 4 से 5 सैनिको को मार गिराया और 3 आतंकी कैम्पो को नष्ट कर दिया था। इसके बाद पाक की ओर से ट्वीट कर के झूट बोला गया की हमने भारत के 9 सैनिकों को मारा है। अब मामले की गंभीरता को देखते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख बिपिन रावत से बात की है। खबर के अनुसार राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से हालात की जानकारी देते रहने को कहा है।

जवाबी कार्यवाही में सेना ने पाक के 5 सैनिकों को मार गिराया

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। FATF ने कल ही पाक को आखरी चेतावनी देते हुए आतंकियों के ऊपर कार्यवाही करने को कहा है पर पाक आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने की कोशिस कर रहा है। धारा 370 हटने के बाद से पाक बौखलाया हुआ है और घाटी में माहौल ख़राब करने की कोशिशों में लगा हुआ है। पाकिस्तान ने कल संघर्षविराम का उल्लंघन किया और रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक गोलीबारी करता रहा। जिसके बाद भारतीय सेना ने आर्टिलरी गन से पाक को कड़ा जवाब दिया।

About Author