नहीं खेलेंगे ऑल राउंडर शाकिब-अल-हसन

awaz-e-uttarpradesh

बांग्लादेश के टेस्ट और टी-20 कप्तान व आल राउंडर शाकिब-अल-हसन पर ICC की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में दो साल के प्रतिबंध लगा है। ऐसा माना जा रहा है कि एक संदिग्ध भारतीय सटोरिए द्वारा आईपीएल समेत तीन बार पेशकश किए जाने की जानकारी नहीं देने पर शाकिब पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है। उन पर एक साल का पूर्ण प्रतिबंध और 12 महीने की अवधि का निलंबित प्रतिबंध लगाया गया है, प्रतिबंध लगाए जाने की खबर फैलते ही यह ट्रोलर्स की नज़र में आ गए थे.

वहीँ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शाकिब के पक्ष में बोलते हुए कहा कि जाहिर है, उन्होंने गलती की है, लेकिन वह इससे सबक लेकर समझदार होकर वापसी करेंगे।  हसीना ने कहा, ‘यह स्पष्ट है कि शाकिब ने गलती की है और उन्हें इसका अहसास है।’ हालांकि ICC का फैसला टालने में सरकार को असमर्थ बताया पर बीसीबी से पूरा सहयोग मिलने की बात कही ‘ उन्होंने कहा, ‘निलंबन के दौरान बीसीबी क्रिकेट में वापसी के उसके प्रयासों में साथ देगा। शाकिब का मैदान से बाहर होना बांग्लादेश क्रिकेट के लिए एक क्षति बताई जा रही है. एक मात्र बांग्लादेशी क्रिकेटर जो लम्बे से आल राउंडर्स की लिस्ट में पहले पायदान पर काबिज थे. ऐसे में उनके वापसी की अटकले भी सरगर्मियों पर है.

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

18 − ten =