भारत ने रद्द करा दिया पीओके राष्ट्रपति का फ्रांस में कार्यक्रम

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से पाक दुनिया भर के अलग अलग मंचो पर जम्मू कश्मीर का मुद्दा उठा रहा है पर हर जगह पाक को भारत से हार का ही सामना करना पड़ा है, लेकिन इस बार पाकिस्तान को धारा 370 की वजह से नहीं बल्कि पीओके की वजह से भारत से मात खानी पड़ी।

पीओके का मुद्दा फ्रांस की संसद में

दरअसल फ्रांस की संसद में पीओके के राष्ट्रपति मसूद खान का एक कार्यक्रम होना था। गौरतलब है की इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति, पीओके (Pakistan Occupied Kashmir) पर बोलते पर भारत ने पीओके राष्ट्रपति के इस कार्यक्रम पर आपत्ति जतायी, जिसके बाद फ्रांस ने पीओके के राष्ट्रपति के इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन देशों की यात्रा पर हुए रवाना

पीओके है भारत का

सन 1947 में पकिस्तान ने कश्मीर पर कब्ज़ा करने के लिए हमला कर दिया था और पाक सेनाएं कश्मीर में काफी अंदर तक घुस आयी थी जिसके बाद भारतीय सेना ने उन्हें पीछे खदेड़ना शुरू किया। इस मुद्दे पर UN संयुक्त राष्ट्र ने दोनों देशो की सेनाओं को पीछे हटने को कहा,पर पकिस्तान जितना कश्मीर पर कब्ज़ा कर लिया था वो वही तक रहा और कश्मीर को नहीं छोड़ा, उसी को आज (Pakistan Occupied Kashmir) पीओके कहते है ।

About Author