अमेरिका में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 6 लाख के पार, कोरोना से 30 हजार से ज्यादा मौतें

coronavirus in america
image source - google

कोरोनावायरस चीन से निकला था पर अब चीन ने इस पर काबू पा लिया है। लेकिन अन्य देश अभी भी कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने पर रोक नहीं लगा सके हैं। इनमें सबसे पहला नाम अमेरिका का है। दुनिया भर में संक्रमण के मामले में अमेरिका इस समय पहले नंबर पर है। जहां पर कोरोना मरीजों की संख्या 678144 हो गई है और 57844 लोग पूरी तरह सही हो चुके हैं। लेकिन मरने वालों की संख्या अमेरिका में बहुत ज्यादा है। अमेरिका में अब तक 34631 लोग मर चुके हैं।

दुनिया में इस समय अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा संक्रमित देश इटली, स्पेन, जर्मनी हैं। यदि इन तीनों देशों के संक्रमित लोगों की संख्या को मिलाकर देखा जाए, तो भी यह अमेरिका के एक शहर न्यूयॉर्क में संक्रमित लोगों की संख्या से कम होंगे। न्यूयॉर्क में इस समय 226178 लोग संक्रमित हैं जो कि सबसे ज्यादा संक्रमित होने वाला अभी तक का पहला शहर है। न्यूयॉर्क में ही मरने वालों की संख्या 16106 है।

राहुल गांधी: लॉक डाउन पुश बटन की तरह, मैं कई मुद्दों पर पीएम से सहमत नहीं

इसके बाद अमेरिका के जो बड़े शहर सबसे ज्यादा कोरोना की मार झेल रहे हैं उनका नाम न्यू जर्सी 75317 मैसाचुसेट्स 32181, मिशीगन 29263, कैलिफोर्निया 28090, पेंसिलवेनिया 27735, इलिनॉइस 55733 फ्लोरिडा 30340, इलिनोइस 22532, फ्लोरिडा 23346, लूसियाना 22532, टैक्सेस 16638, जॉर्जिया 16168, कनेक्टिकट 15884, वॉशिंगटन 11152 और मैरीलैंड में 10784 लोग संक्रमित हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

sixteen + two =